
1. एक आम इंसान दिन में लगभग 14 बार पादता है और अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 402,000 बार।
2. आपके पिछवाड़े से पाद निकलने की स्पीड 10 फ़ीट प्रति सेकंड होती है यह केक पर लगी मोमबत्ती आसानी से बुझा सकता है।
3 . ऐसी दवाईयाँ भी आती है जिसे खाने पर आपके पाद में से गुलाब और चाॅकलेट जैसी खूशबू आएगी। जैसे फादर क्रिसमस
4. जो पाद अधिक मात्रा में नाइट्रोजन और co2 से मिलकर बने होते है उनमें से बदबू नही आती लेकिन ये आवाज बहुत ज्यादा करते है। पादते समय आप पिछवाड़े को जितना ज्यादा टाईट करोगे उतनी ज्यादा आवाज आएगी।
5. इंसान को सबसे ज्यादा पाद फलियां खाने के बाद आते है।
6. फ्लोरिडा में 13 साल के लड़के को स्कूल से बहुत अधिक पादने के कारण गिरफ्तार कर लिया था।
7. अंतरिक्ष मे जाने वाले यात्री पाद नही सकते क्योंकि वहाँ पेट में द्रव्य से गैस को अलग करने के लिए गुरूत्वाकर्षण बल ही नही है।
8. आपके पाद में से बदबू आने का कारण उसमें मौजूद 1% से भी कम हाइड्रोजन सल्फाइड होता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.