सनी लियॉन आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री आयी सनी ने ज्यादा समय न लेते हुए बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए और आज वो कुछ ऐसे मुकाम पर है के बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स भी सनी के साथ काम करने से नहीं कतराते यहाँ तक सनी लियॉन उन भारतीय एक्ट्रेस में से भी हैं जिनके इंटरनेट और मीडिया में खूब चर्चे होते हैं।
मीडिया के सामने सनी खुलकर बात करती हैं अक्सर वे अपनी लाइफ के किस्से मीडिया के साथ शेयर करती हैं जिनके इंटरव्यू में उनके द्वारा दिए गए बयान इंटरनेट पर खबरे बन जाती हैं हालही में उनके एक इंटरव्यू ने पुरे बॉलीवुड में और इंटरनेट पर सनसनी मचा दी हैं जिसमे उन्होंने अपनी माँ की मौत को लेकर खुलासे किये।
इतना ही नहीं वे कहती हैं की उनकी माँ की मौत की जिम्मेदार वो खुद को समझती हैं क्योकि उनकी माँ की मौत उनकी आँखों के सामने हुई थी सनी ने बताया एक रात जब उन्होंने अपनी माँ को दवाई दी तो माँ सोने के लिए चली गयी लेकिन कुछ देर बाद पता नहीं उनको क्या हो गया सनी की माँ तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी और सनी की माँ की मौत उनकी आँखों के सामने हो गयी और जब सनी ये सब बाते याद करती तो उनकी आँखे नम हो जाती हैं।