आपने इस आधुनिक युग में ऐसी कई डिवाइस देखी होंगी जो बेहतर तकनीक से लैस है और समय बदलने के साथ इन डिवाइस में बदलाव किये जाते हैं क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई ऐसी डिवाइस बनाई जा सकेगी जो आपको दीवार के आर-पार देखने में सक्षम हो नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए।

बता दें हालही में इजरायल की एक 3D इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो दीवारों के अंदर छुपी चीजों को आसानी से देख सकती है और आपको उसकी जानकारी भी दे सकती है दरअसल कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस 3D इमेज सेंसर गैजेट को अपने स्मार्टफोन से अटैच कर सकेंगे जिसके बाद फोन को वॉल के उस पार देखने में इस्तेमाल किया जा सकेगा कंपनी ने अपने इस अनोखे गैजेट को वालाबोट नाम दिया है जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने इस गैजेट की कीमत करीब 10,200 रुपए के आस पास रख सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वालाबोट गैजेट एक सेंसर है जिसकी मदद से 4 इंच तक की मोटी दीवार के आरपार देखा जा सकता है ये सेंसर कंक्रीट या ड्राई दीवार प्लास्टिक और मेटल के आरपार देखने में सक्षम है इस सेंसर के इस्तेमाल के लिए एक ऑपरेटिंग ऐप भी तैयार किया है जिसे स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और और दिवार के आर-पार देख सकते हैं।