रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकीं शिबानी दांडेकर अपनी न्यू फोटो को लेकर सर्खियों में हैं इस फोटो में वे न्यूड होकर बाथटब में लेटीं नजर आ रही हैं।


वैसे पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपना बोल्ड लुक दिखाया है वे इससे पहले भी कई बार अपने ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं।


बता दें शिबानी एक एक्टर, सिंगर, मॉडल और एंकर हैं वे अब तक आईपीएल के भी कई सीजन्स होस्ट कर चुकी हैं।


शिबानी ने 2001 में न्यूयॉर्क से करियर की शुरुआत की और अमेरिकन टीवी पर तीन नेशनल नमस्ते अमेरिका, वी-देसी और एशियन वेरायटी शो होस्ट किए।


शिबानी 2012 में इंडियन टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा-5 की प्रतिभागी रहीं वहीं 2014 में मराठी फिल्म टाइमपास में डांस नंबर किया जो काफी सुपरहिट रहा।