Advertisement

बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे के जीवन पर आएगी बॉलीवुड फिल्म

इस मंगलवार 30 जनवरी 2018 को पूरे हिन्दुस्तान ने महात्मा गांधी यानी कि बापू की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वैसे तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उसूलों, विचारों, उनकी सत्यता की नीति, उनके दृढ़ निश्चय और शालीनता के कारण पूरे विश्व में उन्हें याद किया जाता है लेकिन उनकी पुण्यतिथि के दिन उनके हत्यारे यानी नाथूराम गोडसे का नाम भी किसी न किसी की जुबां पर जरूर आता है. हर साल 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे के जीवन से जुड़े तमाम लेख और दस्तावेज भी सामने आने लगते हैं।

नाथूराम गोडसे के जीवन पर प्रकाशित हुई थी एक किताब:


आज भी नाथूराम गोडसे को देश में एक खास विचारधारा से प्रभावित लोग श्रद्धा की नजर से देखते हैं। इतना ही नहीं गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे का जिक्र भी इसीलिए किया जाता है ताकि लोग गोडसे को विलेन न मान लें। हालांकि गोडसे को स्वयं गांधी भी विलेन नहीं मानते।

ऐसे में नाथूराम गोडसे के जीवन से जुड़े दस्तावेजों और विचारों संकलन बहुत कम मिलता है। बीते दिनों उनके जीवन पर एक किताब प्रकाशित हुई थी लेकिन वह सार्वजनिक रूप से अपना स्थान बनाने में सफल नहीं हुई। आज भी बहुत से लोगों के लिए यह सवाल प्रासंगिक है कि नाथूराम है कौन? इसने ऐसा क्यों किया, हमें इसके बारे में ज्यादा पढ़ने को क्यों नहीं मिला. बताया जाता है कि नाथूराम गोडसे के जीवन पर एक किताब लिखी गयी लेकिन किन्ही कारणों से यह पुस्तक भारतीयों से रूबरू नहीं हो पायी.

गोडसे के जीवन पर आ रही है फिल्म: 

अब बॉलीवुड ही हमें नाथूराम गोडसे के जीवन से परिचित करवाएगा. जी हाँ! बापू की पुण्यतिथि पर बापू और नाथूराम गोडसे के संबंध पर आधारित फिल्म ‘हे राम हमने गांधी को मार दिया’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.

बता दें की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी. इस फिल्म का निर्देशन ‘नईम ए. सिद्दीकी’ ने किया है. पोस्टर देखकर और शुरुआती झलकियों से यह लग रहा है कि फिल्म में गोडसे के जीवन के उस समय पर प्रकाश डाला गया है जब उसने बापू की हत्या की थी. शायद फिल्मकार गोडसे के पश्चाताप को चित्रित करना चाहते हैं.

Post a Comment

0 Comments