किसान ने मौत को पराजित कर दिया। हरदोई के माधौगंज क्षेत्र में सांप काटने के बाद गुस्साए किसान ने सांप का फन मुंह से काट डाला। अब जानिए कौन मरा कौन बचा।

नमश्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं हमारे न्यूज़ चैनल में अगर अपने अभी तक हमारे न्यूज़ चैनल को फॉलो नहीं किया हैं तो ऊपर दिए गए येल्लो बटन पर क्लिक कर आप कर सकते हैं आइये हम आज की खबर शुरू करते हैं हरदोई के एक किसान से मौत को पराजित कर दिया हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में सांप के काटने के बाद गुस्साए किसान ने सांप का फन मुँह से काट डाला गंभीर हालत में किसान को शनिवार की शाम सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर किसान ठीक हो गया लेकिन सांप की मौत हो गयी डॉक्टर का कहना हैं कि किसान के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता काफी अधिक थी जिसके कारण किसान को कुछ नहीं हुआ।