कहा जाता हैं कि फर्स्ट इम्प्रेशन ही लास्ट इम्प्रेशन होता हैं कोई भी महिला किसी भी पुरुष को पहली बार में देखकर पसंद कर लेती हैं एक महिला कैसा पुरुष चाहती हैं इस बारे में ईमानदारी से बताना बहुत की मुश्किल काम होता हैं इस बारे में शोधकर्ताओं द्वारा किये गए शोध के रिजल्ट बहुत ही हैरान करने वाले आये हैं यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया की एक स्टडी के मुताबिक पुरुषों की आँखे महिलाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं ब्रिटैन और साउथ अफ्रीका की 3 यूनिवर्सिटी की जॉइंट स्टडी में भी इस बात पर रिसर्च की गयी कि महिलाओ को पुरुष के कौन कौन से बॉडी पार्ट सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं।

आँखे - पुरुषों की आँखे महिलाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं अगर आप किसी को अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो अपनी आँखों में थकान लाल आँखे या फिर डार्क सर्कल्स बिलकुल ना पड़ने दे।

दांत और होठ - आँखों के बाद महिलाएं पुरुषों के चमकीले दांत और गुलाबी होंठो की स्माइल पसंद करती हैं इसलिए कोशिश करें कि आपके दांत पिले और होठ काले ना हो।

बाल - हर बार महिलाओं को पुरषों के बाल का स्टाइल बेहद पसंद आता हैं इसलिए अपने बालो को ना ही गंदा रखें और ना ही सफ़ेद होने दे।

शोल्डर और सीना - कहते हैं कि चौडे सीने वाले पुरुष पर महिला सबसे जल्दी फ़िदा हो जाती हैं और ये बात सौ प्रतिशत सही भी हैं इसलिए शोल्डर और सीना और मस्कुलर बॉडी और अपने आपको फिट रखें जिससे महिलाये जल्दी इम्प्रेस हों।