PUBG Mobile को एक के बाद एक नई अपडेट्स मिल रही हैं। आज इस गेम को 0.13.5 अपडेट मिलने जा रहा है। इस अपडेट से गेम में कई नए फीचर्स एड होंगे। इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को Royale Pass 8 भी मिलेगा। बता दें कि PUBG का 7वां सीजन अभी 14 जुलाई को ही खत्म हुआ है। यह गेम बनाने वाली कंपनी ने इस सीजन में कई सारे नए फीचर्स दिए हैं। इसमें प्लेयर्स की रैकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। इस सीजन के खेल में यूजर्स को इंटरफेस में भी चेंज देखने को मिलेगा।
PUBG Mobile 0.13.5 का एंड्रॉइड के लिए साइज 181MB और iOS के लिए 158MB होगा। गेम में नए एडिशन में SMG PP-19 वेपन, टीम डेथमैचरूम मोड के लिए TPP मोड , नए रेटिंग प्रोटेक्शन कार्ड्स, HDR मोड के लिए है फ्रेम रेट विकल्प और नए PMCO थीम्ड इवेंट्स सम्मिलित होंगे।
PUBG Mobile प्लेयर्स को इसमें 3 तरह के पासेज का एक्सेस मिलेगा। इन तीन में से पहला फ्री पास होगा। सीजन 8 में दूसरी ऑफरिंग Elite पास होगा। यह PUBG Mobile प्लेयर्स को 600UC का पड़ेगा। खरीद के बाद, प्लयेर्स को बेहतर रिवार्ड्स मिलेंगे और Elite मिशन के द्वारा प्लेयर्स रैंक में जल्दी बढ़ोतरी कर पाएंगे। हाल ही में इस सीजन को रोलआउट किया गया है और कुछ प्लेयर्स ने इसके बीटा वर्जन को खेला भी है। यह बीटा वर्जन HDR को सपोर्ट करता है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सीजन 8 हाई फ्रेम रेट को सपोर्ट करेगा |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.