भारत में बच्चा बड़ा बाद में होता है उसके हाथ में बल्ला और गेंद पहले थमा दिया जाता है आज हम आपको केवल टेस्ट क्रिकेट से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स बताउंगा जो आज तक शायद ही किसी ने आपको बताए हो ध्यान दे ये एक डिमांड की गई पोस्ट है इसलिए इसे आखिर तक पढ़े
1. पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था यह मैच इंग्लैंड 45 रन से हार गया था।
2. टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है इन्होनें ऑस्ट्रेलिया को 1930 में एक पारी और 579 रनों से हराया था।
3. डेब्यू करने के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है इन्होनें 1999 से लेकर 2008 तक लगातार 96 मैच खेले थे और लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकाॅर्ड एलन बाॅर्डर के नाम है 153 मैच लगातार।
4. क्रिस मार्टिन और बी. एस. चंद्रशेखर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने टेस्ट कैरियर में रनों से ज्यादा विकेट हासिल किए। मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए।
5. टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक 165 रन 1877 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर चार्ल्स बॅनरमन ने इंग्लैड के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने से पहले ठोका था और टेस्ट की पहली विकेट इंग्लैंड के प्लेयर NFD थाॅमसन ने इसी मैच में ली थी।
6. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नाॅट ऑउट रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ नही बल्कि कर्टनी वाॅल्श है ये 185 पारियों में से 61 में नाबाद रहे थे।
7. क्रिस गेल पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है।
8. इतिहास में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हुए है जिन्होनें टेस्ट मैच में पांचो दिन बल्लेबाजी की इनमें से दो भारत के है ऍम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री।
9. सैफ अली खान के दादा इफ्तिख़ार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले।
10. इंग्लैंड के Wilfred Rhodes सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी है इन्होनें 52 साल की उम्र में सन्यास लिया था।
11. इतिहास में अभी तक दो बार ऐसा भी हुआ है जब टेस्ट मैच की चारों पारियाँ एक ही दिन खेली गई हो। 1989 और 2000 में।
12. पीटर सिडल इकलौता ऐसा खिलाड़ी है जिसनें अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली है 2010 में ब्रिसबेन टेस्ट में।
1. पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था यह मैच इंग्लैंड 45 रन से हार गया था।
2. टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है इन्होनें ऑस्ट्रेलिया को 1930 में एक पारी और 579 रनों से हराया था।
3. डेब्यू करने के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है इन्होनें 1999 से लेकर 2008 तक लगातार 96 मैच खेले थे और लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकाॅर्ड एलन बाॅर्डर के नाम है 153 मैच लगातार।
4. क्रिस मार्टिन और बी. एस. चंद्रशेखर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने टेस्ट कैरियर में रनों से ज्यादा विकेट हासिल किए। मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए।
5. टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक 165 रन 1877 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर चार्ल्स बॅनरमन ने इंग्लैड के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने से पहले ठोका था और टेस्ट की पहली विकेट इंग्लैंड के प्लेयर NFD थाॅमसन ने इसी मैच में ली थी।
6. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नाॅट ऑउट रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ नही बल्कि कर्टनी वाॅल्श है ये 185 पारियों में से 61 में नाबाद रहे थे।
7. क्रिस गेल पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है।
8. इतिहास में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हुए है जिन्होनें टेस्ट मैच में पांचो दिन बल्लेबाजी की इनमें से दो भारत के है ऍम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री।
9. सैफ अली खान के दादा इफ्तिख़ार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले।
10. इंग्लैंड के Wilfred Rhodes सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी है इन्होनें 52 साल की उम्र में सन्यास लिया था।
11. इतिहास में अभी तक दो बार ऐसा भी हुआ है जब टेस्ट मैच की चारों पारियाँ एक ही दिन खेली गई हो। 1989 और 2000 में।
12. पीटर सिडल इकलौता ऐसा खिलाड़ी है जिसनें अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली है 2010 में ब्रिसबेन टेस्ट में।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.