भारत के दिल्ली में स्थित जीबी रोड के बारे में तो अपने सुना ही होगा जीबी रोड मानव तस्करी का एक बड़ा अड्डा बना हुआ हैं जहाँ छोटे गाओं और शहरों से लड़कियों को महिलाओ को ला कर बेच दिया जाता हैं और धंधे पर लगवा दिया जाता हैं आखिर राजधानी में चल रहे इन कोठो और मानव तस्करी के अड्डों का असली मालिक कौन हैं इस सवाल को जानने की जिज्ञासा सभी के अंदर हैं और इस सवाल को जानने के लिए महिलाओ ने नए सिरे से मुहीम शुरू करदी हैं पिछले गुरुवार को इन कोठो के असली मालिकों के बारे में जानने के लिए 120 कोठा संचालिकाओं को समन जारी किया गया।
बता दे इस दौरान कई संचालिकाओं से ये समन लेने से इंकार कर दिया लिहाजा महिला आयोग की टीम ने ये समन उनकी दीवारों पर चिपका दिए सूत्रों के मुताबिक इस समन में कोठा मालिकों को 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक महिला आयोग में पेशी के निर्देश दिए गए हैं। कई बार कोठा मालिकों को पकड़ लिया जाता हैं लेकिन असली कोठा मालिक क़ानूनी शिकंजे से बच निकल जाते हैं एवं असली मालिकों को ना पकड़ने जाने से मासूम लड़कियों एवं महिलाओ का शोषण बेधड़क चलता रहता हैं दिल्ली महिला आयोग ने बिजली विभाग, दिल्ली पुलिस, सहित कई विभागों को नोटिस जारी कर असली मालिकों का पता लगाने के लिए उनके नाम मांगे थे।