अभी तक रणवीर के अलाउद्दीन के रूप में नजर आए खतरनाक लुक की ही तारीफ हो रही है इस नए डायलॉग प्रोमों में रणवीर सिंह की आवाज में चुनौती और उस चुनौती को स्वीकार करते शाहिद कपूर की आवाज सुनाई दे रही है।
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है इस वीडियो में अलाउद्दीन खिलजी कहता हुआ नजर आ रहा है, हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ख्वाब देखा था एक दिन हमारा परचम सारे जहां पर लहराएगा। इसके जवाब में महारावल रतन सिंह कहते हैं कह दीजिए अपने सुल्तान से उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है। आप भी देखिए
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है इस वीडियो में अलाउद्दीन खिलजी कहता हुआ नजर आ रहा है, हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ख्वाब देखा था एक दिन हमारा परचम सारे जहां पर लहराएगा। इसके जवाब में महारावल रतन सिंह कहते हैं कह दीजिए अपने सुल्तान से उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है। आप भी देखिए
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.