बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही बेनफशा सूनावाला कुछ दिनों से थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही थी हालांकि अब वे लौट आई हैं उन्होंने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ नई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
एक फोटो में वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा Suppp उन्होंने बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट के साथ भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
इन फोटो वे सपना चौधरी और बंदगी कालरा के साथ दिख रही हैं बता दें बेनफशा रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट वरुण सूद को डेट कर रही हैं।
आपको बताते चले बेनफशा 2016 में एमटीवी रोडीज सीजन 13 में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं वो करण कुंद्रा के गैंग मे थीं इसके अलावा वो एमटीवी वीजे भी रह चुकी हैं।
उन्होंने एमटीवी के शो कैम्पस डायरीज को होस्ट भी किया है वो सोशल मीडिया पर अक्सर बोल्ड और स्टनिंग फोटोज शेयर करने के लिए जानी जाती हैं।