Advertisement

अक्षय कुमार की पत्नी ने भी शेयर की अपने पहले पीरियड की दास्ता, जानें यहाँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म पैडमैन को प्रमोट करने में बिजी हैं ट्विंकल और फिल्म पैडमैन की टीम ने माहवारी और सैनिटरी पैड्स जैसे वर्जित विषय को अपनी आगामी फिल्म के लिए चुना है मुंबई में फिल्म का प्रचार कर रहीं ट्विंकल ने अपने जीवन की एक घटना बयां की जिसे समाज एक शर्म का विषय मानता है।

ट्विंकल ने एक दर्शक से बातचीत में कहा मुझे याद है जब मैं बोर्डिग स्कूल में थी तो वहां मुझे इन सब के बारे में बताने के लिए मेरे साथ मां या मौसी नहीं एक दिन स्कूल कैंटीन में मुझे लगा कि मेरे यूनीफॉर्म में दाग लग गया है मैं कपड़े बदलने के लिए तुरंत भागी।

ट्विंकल ने आगे कहा मैं खुशकिस्मत थी कि वह दाग सिर्फ मैंने देखा मुझे उम्मीद है कि पैडमैन के बाद लड़कियों में शर्म का स्तर कुछ हदतक कम होगा पैडमैन हालांकि कोयंबटूर निवासी अरुणाचलम मुरुगनंथम के जीवन पर आधारित है यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी को रिलीज होगी।

Post a Comment

0 Comments