Advertisement

अगर आज भारत मैच जीतता है तो अपने नाम कर लेगा ये ख़ास रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से 6 वन-डे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें वनडे में हिसाब बराबर करने की है। पहला मुकाबला 1 फरवरी को डरबन के किंग्समीड ग्राउंड पर खेला जाएगा। 50 ओवर के फॉर्मेट में यह ग्राउंड भारत के लिए खास लकी साबित नहीं हुआ है लेकिन आज होने वाले मैच में जीत से भारत को एक खास तोहफा मिलेगा। दरअसल आज के मैच में भारत के जीतते ही भारत दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी।

डरबन क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अब तक कुल नौ मैच खेले हैं। इसमें उसे दो में जीत मिली है। छह में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि, एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। भारत की इन दो जीत में से एक इंग्लैंड के खिलाफ और एक केन्या के खिलाफ मिली है।

Post a Comment

0 Comments