कलर्स चैनल के मशहूर धारावाहिक उतरन के बारे में तो आप जानते ही होंगे धारावाहिक में मासूम सी दिखने वाली इच्छा टीवी की संस्कारी बहु में गिनी जाती हैं इच्छा का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता असल ज़िन्दगी में बिलकुल ही अलग हैं।
हालही में टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं लाखों लाखों दिलो पर राज़ करने वाली टीना दत्ता अपने फैंस के साथ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं बता दें टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं।
टीना का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ हैं टीना दत्ता के इस फोटोशूट की तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर अमित खन्ना ने क्लिक की हैं।
धारावाहिक उतरन से टीना को खास पहचान मिली उतरन में उन्होंने 6 साल काम किया था टीवी के अलावा टीना फिल्मो में भी नज़र आ चुकी हैं।
टीना ने फिल्म परिणीता में विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था और उतरन में आने से पहले फिल्म चोखेर बाली में 16 वर्षीय ऐश्वर्या राय का किरदार भी निभा चुकी हैं।