हमेशा लोग अपने घरों में कुत्ता या बिल्ली पालते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 220 से ज्यादा शेरों के साथ रहते हैं जी हां अमेरिका के ओकलहोमा में ग्रेटर वीनिवुड एनिमल पार्क है जिसके मालिक जेफ़ लीव 51 जो शेरों और बाघों के साथ रहते हैं और उन्हें सुरक्षित और आरामदायक जीवन भी प्रदान करते हैं।
यह एनिमल पार्क दुनिआ के सबसे बड़े प्राइवेट पार्क में से एक हैं और यहाँ 500 से ज्यादा प्रकार के जंगली जानवरो की देख रेख की जाती हैं जेफ़ के अनुसार मानव आबादी में आये जानवरो को रेस्क्यू कर यहां लाया जाता हैं जिससे उन्हें उचित संरक्षण मिल सके।
इस पार्क में शेर भालू के अलावा मगरमच्छ को भी विशेष वातावरण प्रदान किया जाता हैं जेफ़ अपना ज्यादा समय बड़े जानवरो के साथ गुज़ारते हैं।
लॉरेन ड्रॉपला 25 जेफ़ की मंगेतर हैं जो की इन बड़े जानवरो की देखभाल और रोजाना के पार्क के प्रबंधन को बनाये रखने में जेफ़ की मदद करती हैं।
हलाकि जेफ़ इन जानवरो के खतरे से पूरी तरह से जागरूक हैं बता दें हालही में एक दुर्घटना भी उनके साथ हुई जब जैक्स नाम के एक नर शेर ने अचानक पलट कर उनके साथ में काट लिया और जेफ़ को दो दिन अस्पताल में गुज़ारने पड़े जहां उनको टांके भी लगाए गए शेर ने उनकी उंगलियों को खा लिया था।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.