बॉलीवुड के धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत ने हालही में द मैन मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया हैं इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सुशांत सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं इनमें से एक फोटो में सुशांत ने अंडरवियर पहनी हैं जींस सिर्फ घुटनों तक ही पहनी हुई हैं और इसी में साथ उनकी जींस देखने में गीली भी लग रही हैं।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं जिससे लोगो ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया एक यूजर ने सुशांत की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या इसे ही फोटोशूट कहते हैं दूरसे यूजर ने लिखा कि सुशांत राजपूतो ने नाम पे गाली हैं एक यूजर ने अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि सुशांत से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

एक अन्य यूजर ने अपना कमेंट लिखते हुए कहा कि सुशांत सिंह से कलाकारों को देख लोग इंस्पायर होते हैं और उनकी ये तस्वीरें पता नहीं क्या सन्देश देना चाहती हैं सुशांत सिंह को इन चोचलों से दूर रहना चाहिए सुशांत की एक तस्वीरें में उनकी जींस कुछ गीली लग रही हैं इस पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि लगता हैं सुशांत ने पैंट में सुसु कर दिया हैं लोग उन्हें डायपर पहनने की सलाह भी दे रहे हैं।