Advertisement

OMG: इस मॉडल ने पहनी ऐसी जींस, दिख गया सब कुछ

आज कल मॉडर्न यूथ फैशन की और आकर्षित हैं ऐसे में उनको शर्म और इज्जत की कोई परवाह ही नहीं रहती आज के इस फैशन वाले दौर में कब क्या फैशन आ जाये इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल हैं हालही में टोक्यो में हुए अमेजन फैशन वीक में एक ऐसी डिज़ाइनर जीन्स पहनकर एक मॉडल ने रैंप वॉक किया जिसे देख वहां बैठे हर व्यक्ति की आँखे फटी की फटी रह गयी। 

बता दें इस मॉडल ने जो जीन्स पहनी हुई थी उसमे मॉडल की पूरी टांगे नज़र आ रही थी जिसमे जीन्स की कुछ कतरन टांगो पर लटकी हुई नज़र आ रही थी बता दें ये तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगातार वायरल हो रही हैं। 

बता दें अमेज़न फैशन वीक में इस जीन्स को जापानी ब्रांड थिबॉट ने लॉन्च किया हैं जिसका नाम थोंग जीन्स बताया जा रहा हैं खबरों के मुताबिक यह जीन्स थिबॉट ब्रांड के 2018 स्प्रिंग समर का कलेक्शन का हिस्सा हैं जिसे अमेज़न फैशन वीक में सबके सामने लाया गया। 

Post a Comment

0 Comments