अक्सर लोगों को महिलाओं के बारे में कई मिथ होते हैं कभी-कभी पुरुष इन मिथकों में साथ हमेशा जीते हैं जबकि कई पुरुष शंका में रहते हैं हालांकि शोधकर्ता ये भी कहते हैं कि महिलाओं के हिप्स बच्चे के जन्म के बाद जो ज्यादा फैल जाते हैं इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 36 सेंटीमीटर यानी 14.2 इंच या इससे ज्यादा बड़े बट को बड़े हिप्स में माना हैं जबकि 31 सेंटीमीटर यानी 12.2 के साइज या इससे कम साइज को छोटे साइज के हिप्स माना जाता हैं।
बता दें इस रिसर्च पर सही परिणाम पाने के लिए 18 से 26 वर्ष की 148 महिलाओं पर ये सर्वे किया गया इतना ही नहीं हिप्स के सबसे हिस्से और कमर के सबसे संकरे हिस्से को भी मापा गया यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के शोधकर्ताओं ने यह पाया कि जिन महिलाओं ने ज्यादा वन नाईट स्टैंड किया था उनके हिप्स भी बहुत बड़े पाए गए शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि हर चार में से तीन महिलाओं के पार्टनर अक्सर बदलते रहते थे उनके हिप्स बाकियों के मुकाबले 2 सेंटीमीटर यानी 0.8 इंच बड़े पाए गए।
इस रिसर्च के मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर कोलिन के मुताबिक जिन महिलाओं के बड़े हिप्स होते हैं उन्हें प्रसव कराने में आसानी होती हैं बजाय उन महिलाओं के जिनके हिप्स 31 सेंटीमीटर से छोटे होते हैं कोलिन की माने तो बड़े हिप्स वाली महिलाओं में बच्चे में जन्म देने में होने वाली इंजरी होने की आशंका भी कम होती हैं।

नोट: हम इस खबर के जरिये किसी भी महिला के बारे में गलत अवधारणाएं प्रकट नहीं करना चाहते हैं JR न्यूज़ सभी महिलाओं का सम्मान करता हैं अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आयी तो हमें लाइक और फॉलो जरूर करें और अगर आपका कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सवाल जा जवाब जरूर देंगे।