Advertisement

Pics : मैक्सिम के कवर पर छाया यामी गौतम का यह बोल्ड अवतार


बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रैसेस में शुमार यामी गौतम के प्रति लोगों की दीवानगी पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है। 29 साल की यामी ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

यामी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। वह देखने में काफी सुंदर और हॉट हैं। हाल ही में यामी मैक्सिम के कवर पेज पर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं।

इस फोटोशूट में वो लैस-ब्रैलेट के साथ ब्लू जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं।

यामी की लैस-ब्रैलेट का स्टाइल अलिया अल रुफिया ने स्टाइल किया है जबकि उनका ब्लू कोर्ट मार्क्‍स एंड स्पेन्सर द्वारा डिजाइन का एक नमूना है।

इसके अलावा नम्रता सोनी ने यामी का परफेक्ट मेकअप किया है, जिसने इस फोटो शूट में उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।

वैसे इस मैक्सिम के कवर पर यामी का दिया हुआ ये पोज देखने में चाहे बेहद सिंपल दिख रहा है लेकिन ये अब तक का उनका सबसे हॉट पोज माना जा रहा है।

तस्वीरों में यामी का किलर फिगर फैंस को मदहोश कर देने वाला है।

Post a Comment

0 Comments