नमश्कार JR न्यूज़ आपका स्वागत करता हैं अगर आपने अभी तक हमारे इस चैनल को फॉलो नहीं किया हैं तो ऊपर दिए गए येल्लो बटन पर क्लिक कर ऐसा कर सकते हैं तो आइये आज की रोचक खबर शुरू करते हैं दोस्तों आपने हमेशा आमतौर पर मेलों में बच्चों के ख़िलौने और झूले या कई तरह की जरूरत की चीज़े बिकती हुई देखने को मिल जाती हैं मगर आज हम आपको जिस मेले के बारे में बताने जा रहें हैं उसका नाम हैं दुल्हनों का मेला जी हां सही पढ़ा आपने दुल्हनों का मेला यह मेला कहीं और नहीं बल्कि बुल्गारिया में स्टारा जागोर में लगता हैं यह मेला हर तीन सालों में बुल्गारिया के कलाइदझी समुदाय द्वारा लगाया जाता हैं जो पिछले कई सालों से चलता आ रहा हैं। 

इस मेले में अक्सर लोग अपने पुरे परिवार के साथ दुल्हन ख़रीदने के लिए जाते हैं यहां बिकने वाली ज्यादातर दुल्हनें कम उम्र ही होती हैं यहां लड़का अपनी पसंद की लड़की को चुनता हैं और उससे बाते कर दुल्हा दुल्हन के परिवार वालों द्वारा तय की गयी रकम अदा कर अपने घर ले जा सकता हैं बता दें इस मेले में वहीं परिवार शामिल होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं या फिर कर्जे में डूबे होते हैं।