नमश्कार JR न्यूज़ आपका स्वागत करता हैं अगर आपने अभी तक हमारे इस चैनल को फॉलो नहीं किया हैं तो ऊपर दिए गए येल्लो बटन पर क्लिक कर ऐसा कर सकते हैं तो आइये आज की रोचक खबर शुरू करते हैं। 
हम आज आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड कलाकार जिनके शरीर पर बालों को देखकर आप भी कहेंगे कि यह किसी भालू से कम नहीं हैं आइये देखते हैं। 

अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन उन्होंने कभी अपनी बॉडी नहीं दिखाई इसका कारण हैं उनके शरीर पर भालू जैसे बाल होना अब हमारे लखन भईया कितनी बार शेविंग करवाएंगे और वैक्स करवाने में भी तकलीफ होती हैं। 

सनी देओल
ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल जो देश भक्ति पर अधिक फिल्में बनाते हैं उनकी बॉडी पर भी अनिल कपूर जैसे ही बहुत बाल हैं सनी के साथ इंटिमेट सीन करने में हेरोइन को कितनी दिक्कत होती होगी। 

अक्षय कुमार 
खिलाडी भईया अक्षय कुमार वैसे तो एक बेहतरीन एक्टर हैं और सनी देओल के बाद अक्षय ही हैं जो देश भक्ति पर ज्यादा फिल्में बनाते हैं लेकिन जैसे ही अक्षय अपनी शर्ट निकलते हैं हेरोइन के होश उड़ जाते हैं