हमें आपको ये बताने की जरुरत नहीं कि MMS क्या होता हैं वैसे इसे शार्ट वीडियो मैसेज भी कहा जाता हैं और लोग इसे खूब इस्तेमाल भी करते हैं लोगों द्वारा बनाये गए MMS से कितनी ही ज़िन्दगी तबाह और बर्बाद हो गयी और इससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
जरा सोचिये अगर ये MMS आपके घर के किसी सदस्य का हो तो आप पर क्या बीतेगी चलिए अब इस MMS वीडियो के बारे में बात करते हैं इस MMS की तो हमने कई मॉल्स या शोरूम के चेंजिंग रूम में छुपाये हुए कैमरे होने की खबरें सुनी हैं और इन्ही कैमरो की मदद से कुछ लोग लड़कियों का अश्लील वीडियो या MMS बना लेते हैं और उस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर पैसे कमाते हैं हम आपसे पूछते हैं की ऐसा पैसा किस काम का जो किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर के कमाया जाए बताए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.