यु तो आप किन्नेरो के बारे थोड़ा तो जानते ही होंगे पर आज हम आपको किन्नेरो का ऐसा सच बताने जा रहे है जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
यह सच है किन्नेरो की मिर्त्यु का जब भी किसी किन्नेर की मिर्तु होती है तो क्या आप जानते हैं बाकी के किन्नेर क्या करते हैं। जब किसी किन्नेर की मिर्तु होती है तो उस किन्नेर की शव यात्रा किन्नेर आधी रात को शमशान ले जाते हैं और शव को चप्पलो से मरते हुए ले जाते हैं ताकि वो दुबारा किन्नेर का जन्म लेकर ना आये इस शव यात्रा को देखने की किसी और व्यक्ति को इज़ाज़त नहीं होती। ऐसा माना जाता हैं अगर कोई व्यक्ति किसी किन्नेर की शव यात्रा देख लेता हैं तो वह दुबारा किन्नेर का जन्म लेकर ही आता हैं इसलिए बाकी के किन्नेर इस बात का ख्याल रखते की कोई व्यक्ति इस शव यात्रा को ना देख पाए। 
आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताये और Follow एवं Like भी जरूर करे ताकि हमारी आने वाली हर पोस्ट को आप आसानी से देख सके।