सुपरस्टार अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा की वो सीधी साधी एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी जिसकी ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो कर एक्टर सुनील शेट्टी ने एक गीत गाया था 'ना कजरे की धार ना कोई किया श्रृंगार फिर भी कितनी सुन्दर हो' उस समय सब इस एक्ट्रेस जिनका नाम पूनम झावर हैं लोग उनकी ख़ूबसूरती के कायल हो जाते थे लेकिन अब उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा हैं क्योकि अपनी खोई ख़ूबसूरती वापस पाने के लिए पूनम ने प्लास्टिक सर्जरी करा ली हैं। 

साल 1994 में आयी बॉलीवुड फिल्म मोहरा में रवीना टंडन के अलावा पूनम झावर भी थी जिन्होंने दर्शकों को अपनी ख़ूबसूरती का दीवाना बनाया था लेकिन मोहरा फिल्म से डेब्यू करने के बावजूद पूनम का कॅरिअर इस मूवी के बाद चमक नहीं पाया। 

आज कल पूनम एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं अपने किसी फोटोशूट या किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी ख़राब प्लास्टिक सर्जरी के कारण पूनम ने अपने चेहरे और स्‍किन अपलिफ्टिंग की सर्जरी कराई थी। 

बता दें प्लास्टिक सर्जरी के बाद उनकी रही सही ख़ूबसूरती भी गायब होने लगी हैं और आज कल लोग पूनम को देख पहचान नहीं पा रहें हैं कि पूनम मोहरा फिल्म की एक्ट्रेस हैं। 

मोहरा फिल्म के बाद पूनम बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पायी इसके बाद पूनम ने साउथ इंडियन सिनेमा में भी काम किया पूनम ने अक्षय कुमार कि सुपरहिट फिल्म ओह माय गॉड में साध्वी गोपी मईया का किरदार भी निभाया था उनका वो अवतार देखकर लोग उनकी तुलना राधे माँ से भी करने लगे हैं।