नमश्कार JR न्यूज़ आपका स्वागत करता हैं गर आपने अभी तक हमारे इस चैनल को फॉलो नहीं किया हैं तो ऊपर दिए गए येल्लो बटन पर क्लिक कर ऐसा कर सकते हैं आइये आज की खबर शुरू करते हैं हालही में 24 फरवरी को बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी का दुबई में उनके भतीजे की शादी के दौरान निधन हो गया था लेकिन श्रीदेवी के बाद बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शम्मी का भी आज निधन हो गया।
बता दें शम्मी आंटी के नाम से पुरे बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया शम्मी 89 वर्ष की थी शम्मी आंटी का असली नाम नरगिस रबाड़ी था उन्होंने बॉलीवुड में 200 से ज्यादा फिल्मो में काम किया रिपोर्ट्स की माने तो शम्मी आंटी की आखिरी फिल्म शिरीन फ़रहाद की तो निकल पड़ी थी जो साल 2012 में रिलीज़ हुई थी।