बॉलीवुड की आइटम गर्ल और अभिनेत्री सनी लिओनी अब तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं ये बात जानने के बाद राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे पहले राखी ने सनी को तीन बच्चों की मां बनने पर खूब बधाई दी और उसके तुरंत बाद ही सनी से कई सवाल भी पूछ डाले राखी ने अपनी वीडियो में सनी से पूछा कि सनी तुम प्रेग्नेंट कब हुई और बच्चें कब पैदा हुए।

राखी इस वीडियो में कहती हैं, हाय सनी मैं बहुत खुश हूँ कि तुमने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया हैं तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं यार मुझे पता ही नहीं चला कि तुम प्रेग्नेंट कब हुई और बच्चें कब पैदा कर लिए आगे राखी कहती हैं कि बहुत गुपचुप तरीके से चुपचाप कर लिया तुमने ये सब एक तरफ तुमने लैला मैं लैला गाना भी कर लिया और तरफ बच्चें भी पैदा कर लिए अच्छा तो जब तुम लॉस एंजेलेस गयी तब पैदा हुए क्या अच्छा सुनों बच्चों की अच्छे से परवरिश करना और अच्छे स्कूल में पढ़ाना जैसी इंग्लिश तुम बोलती हो वैसी ही अपने बच्चों को भी सिखाना और ऐसे ही तुम बच्चें पैदा करती जाओ। 

बता दें इसके बाद राखी ने एक दूसरा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा सनी अब तुम्हारे तीन बच्चें हो गए तुमने शादी भी करली और बच्चें भी यार मैंने तो अभी तक चूहा भी पैदा नहीं किया किसी को पकड़ना पड़ेगा अब मुझे हां अब तो मुझे भी कुछ ना कुछ करना पड़ेगा।