फिल्मों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब मशहूर अभिनेता कादर खान को लेकर फिर अफवाहों का दौर चल पड़ा हैं सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही कादर खान की मौत की खबरें  लगातार वायरल हो रही हैं। 

बता दें कादर खान की मौत की ये सभी खबरें झूठी हैं उनकी मौत की खबरें महज एक अफ़वाह हैं दरअसल 81 वर्षीय कादर खान लम्बे समय से अस्वस्थ हैं उनके चाहने वाले उनकी लम्बी उम्र की दुआ कर रहे हैं कादर खान का जन्म  12 नवंबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था भारत और पकिस्तान के बंटवारे के बाद कादर खान का परिवार भारत में आकर रहने लगा था तक़रीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके कादर खान अभिनय को ही जीवन मानते हैं।