Advertisement

Video: इस हालत में सड़को पर निकल गए ये लड़के को लड़किया

इन दिनों भारत में रह रहे लोग खासकर उत्तर भारत में हल्की ठंड का सामना कर रहे हैं लेकिन 25 देशों के हज़ारों लोग 3 डिग्री के करीब तापमान में बिना पैंट या जीन्स पहने ही जश्न मनाने निकल पड़े।

 
इन देशों के हज़ारों युवाओं ने सालाना आयोजित होने वाले नो पैंट्स डे फ़्लैश मॉब में हिस्सा लिया जहां लड़के और लड़किया बिना पैंट पहने मैट्रो में सफर करते हैं नो पैंट्स डे की शुरुआत अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी जो कि 17 साल पहले शुरू किया गया था लेकिन अब यह 25 देशों के 60 से ज्यादा शहरों में मनाया जाने लगा हैं विभिन्न शहरों के युवा बिना किसी शर्म के बिना पैंट पहने सड़कों पर घूमते नज़र आते हैं और इनमे बड़ी संख्या में लड़किया भी शामिल होती हैं।

लंदन में 400 से ज्यादा लोगों ने रविवार को इस नो पेंट्स डे में हिस्सा लिया जबकि शहर का तापमान 3 डिग्री था ऑफिस जाने वाले लोगों ने भी इस खास इवेंट में हिस्सा लिया इस इवेंट में शामिल लोगों ने कोट, हैट और गलव्स समेत सब कुछ पहना था सिवाए पैंट के ।

देखें वीडियो

Post a Comment

0 Comments